पटरी जोडने के काम के चलते 70 ट्रेनें रहेगी निरस्त

Nov 16, 2023

27 नवंबर से नौ दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों में रहेंगी निरस्त 

भोपाल । पटरी जोडने के काम के चलते अलग-अलग तारीखों में अगले 13 दिन तक करीब 70 ट्रेनें निरस्त रहेगी।  यह काम भोपाल से इटारसी के बीच बरखेड़ा-बुदनी रेलखंड में होगा।  इन ट्रेनों में पातालकोट, छत्तीसगढ़, गोंडवाना, अंडमान और इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी अप-डाउन की 70 ट्रेनें शामिल है। यह ट्रेनें 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इनमें छह पार्सल और चार मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों के निरस्त रहने से लाखों रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। हालांकि रेलवे ने इन ट्रेनों के निरस्त रहने की सूचना संबंधित ट्रेनों में बुकिंग करने वाले रेल यात्रियों को संदेश के माध्यम से देना शुरू कर दिया है। यही नहीं, उक्त अवधि में बुकिंग कराने वाले यात्रियों को किराये की पूरी राशि लौटाई जाएगी। 

रेलवे के मुताबिक कम से कम भोपाल से इटारसी के बीच रेल यात्रा में लगने वाले कुल समय में पांच से आठ मिनट की बचत हो जाएगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि तीसरी रेल लाइन आधुनिक तकनीक के आधार पर बनाई है, इसमें पहाड़ियों को काटकर घुमावदार हिस्सों को कम से कम रखा है। घाट सेक्शन को भी कम से कम करने के प्रयास किए हैं, जबकि पूर्व से मौजूदा दो रेल लाइनों में घुमावदार हिस्सा अधिक है, घाट सेक्शन भी है जिसके कारण मालगाड़ी हो या यात्री ट्रेनें, सभी इस खंड को पार करने में समय लेती है, गति भी प्रभावित हो जाती है।

उल्लेखनीय है कि भोपाल रेल मंडल में बीना से इटारसी तक तीसरी रेल लाइन डाली जा रही है, जिसका कार्य बरखेड़ा-बुदनी रेलखंड को छोड़कर बाकी में पूरा हो चुका है। इन रेलखंडों में तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनें भी दौड़ रही हैं। केवल बरखेड़ा-बुदनी रेलखंड में तीसरी रेल लाइन का कार्य रह गया था, जो पूरा हो गया है। अब नई पटरियों को पुरानी पटरी से जोड़ा जा रहा है। इसके बाद संरक्षा आडिट होगा और फिर तीसरी रेल लाइन पर रेल परिचालन शुरू हो जाएगा। यह घाट सेक्शन है, इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी।


Subscribe to our Newsletter