अवैध उत्खनन रोकने बनेंगे 40 इलेक्ट्रानिक्स बैरियर : अहिरवार
Feb 09, 2024
विपक्ष ने अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरा
भोपाल । प्रदेश के ओदयोगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने आज विधानसभा में जानकारी दी कि अवैध रेत उत्खनन रोकने की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने के लिए 40 और इलेक्ट्रानिक्स बैरियर की स्थापना की जा रही है। यह मामला सदस्य सुरेश राजे द्वारा प्रश्नोत्तरकाल में उठाया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन जोरों पर है और सरकार इसे रोकने में अक्षम साबित हो रही है। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों के सवाल पर मंत्री दिलीप अहिरवार सदन में कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए कैमरे लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसका निर्णय लिया है। इससे अवैध खनन रोकने पर मदद मिलेगी।
इस पर कांग्रेस के दिनेश राय मुनमुन, सुरेश राजे, विजय रेवनाथ चौरे, महेश परमार, शेखावत समेत अन्य विधायकों ने कहा कि पहली बार के मंत्री सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं। विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा- रेत और खनन माफिया न प्रशासन को और नहीं शासन को मानता है। इसी दौरान सत्तापक्ष की ओर से मंत्री तुलसी सिलावट कुछ कहने के लिए खड़े हुए तो विधायक शेखावत ने उन्हें कहा कि आप बैठिए। उनके क्षेत्र में खनन करने वाला आपका मित्र है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में करोडों रुपए की रायल्टी का चूना सरकारी खजाने को लग रहा है और सरकार इसे रोकने में अक्षम साबित हो रही है। जवाब में मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने विपक्षी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।