200 रूम वाले बन रहे है 3 नये कोर्ट कॉम्प्लेक्स केस निपटाने में आएगी तेजी: आतिशी

Jan 17, 2024

नई दिल्ली । दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने तीनों प्रोजेक्ट्स को लेकर विभागों को आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एक विस्तृत टाइमलाइन तैयार कर इन्हें पूरा करने की दिशा के काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश भर में न्यायाधीशों और अदालतों पर लंबित मुकदमों का बहुत बोझ है। नये कॉम्प्लेक्स बनने से उम्मीद की जानी चाहिए कि न्याय प्रक्रिया में और भी तेजी आएगी। दिल्ली में ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि राजधानी में 3 नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि सरकार ने रोहिणी सेक्टर-26, शास्त्री पार्क और कड़कड़डूमा में 1098.5 करोड़ की लागत से नए कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने की दी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में करीब 200 नए कोर्ट रूम बढ़ेंगे। कानूनी मामलों को तेजी से निपटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द और सुलभ न्याय हर भारतीय का मूल अधिकार है यह तभी संभव है जब न्यायालयों में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो।


Subscribe to our Newsletter