![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/1e86cff45db2964df5e6a2c94662d8d4.jpg)
प्यार की खातिर 2484 करोड़ रुपए की दौलत ठुकराई
Aug 14, 2023
कुआलालंपुर । प्यार अंधा और दीवाना होता है। इसको साबित करने के लिए मलेशिया की एक बिजनेस घराने की अरबपति बेटी ने अपने हिस्से की 2484 करोड़ रुपए की विरासत को छोड़ दिया। मलेशिया के कारोबारी खू के पेंग ओर पूर्व मिस मलेशिया पोलिन चाई की बेटी, एंजलिन फ्रांसिस ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी।
पढ़ाई के दौरान उसने जेदीआह फ्रांसिस को अपना जीवन साथी चुन लिया। बिजनेस टायकून ने बेटी को चेतावनी दी थी, कि वह यह शादी ना करे। यदि शादी करेगी तो उसे विरासत में मिलने वाले 2484 करोड रुपए नहीं मिलेंगे। इसके बाद भी बेटी ने अपने प्रेमी से शादी कर ली। प्यार के कारण अपने पिता से मिलने वाली अरबो रुपए की दौलत छोड़ दी।