कटंगी में २ सड़क दुर्घटनाएं, ५ घायल

Dec 08, 2023

जबलपुर, । कटंगी थाना क्षेत्र ग्राम लोहारी मेन रोड और ग्राम खेरी में सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें बाईक सवार पांच युवक गिर कर घायल हो गए, वहीं टक्कर मारने वालें कार चालक और बाईक चालक मौके से फरार हो गए। 

कटंगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बांदानगर कुदवारी अधारताल निवासी २९ वर्षीय विमल साहू गत दिवस अपने दोस्त सुहागी निवासी रामसुंदर साहू, अमखेरा गोहलपुर निवासी रविन्द्र आष्टा और जागृतिनगर गोहलपुर निवासी शिवनाथ पंचमेश्वर के साथ दो बाईकों में बैठकर जबलपुर आ रहे थे। ग्राम लोहारी मेन रोड कटंगी पहुंचे तभी पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी ३४ सीए २०६० के चालक ने रविन्द्र की बाईक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे रविन्द्र की बाईक विमल साहू की बाईक से टकराई और विमल साहू और रामसुंदर भी बाईक सहित नीचे गिर गए। गिरने से रामसुंदर साहू, रविन्द्र एवं शिवनाथ को हाथ, पैर एवं शरीर में चोटें आ गई। वहीं कार चालक आरोपी कटंगी तरफ भाग गया। विमल ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २७९, ३३७ तथा १८४ मोटरयान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी तरह कटंगी चौकी बेलखाडू में ग्राम निगरी थाना बरगी निवासी ३५ वर्षीय तुलसी पटेल गत दोपहर लगभग २ बजे अपनी बाईक क्रमांक एमपी २० केएच ५८६३ से ग्राम निगरी से ग्राम नगना अपने नौकर दिलीप चौधरी को लेने आया था। दिलीप चौधरी को घर का कुछ सामान लेना था तो वह और दिलीप चौधरी घर का सामान लेने जा रहे थे तभी ग्राम खैरी के पहले एक अज्ञात बाईक चालक ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे तुलसी पटेल और दिलीप चौधरी दोनों बाईक सहित नीचे गिरकर घायल हो गए। तुलसी को हाथ में और दिलीप को हाथ, पैर में चोटें आ गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी बाईक चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २७९, ३३७ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। 


Subscribe to our Newsletter