18वीं अ.भा. पुलिस निशानेबाजी चैम्प‍ियनश‍िप 24 मार्च से ; मुख्यमंत्री यादव करेंगे उद्घाटन -

Mar 22, 2025

:: इन्दौर के रेवती रेंज में होगा मेगा इवेंट : देशभर से पुलिस संगठनों के 600 से अध‍िक निशानेबाज भाग लेंगे :: 

इन्दौर । केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्युटी) सीसुबल, इन्दौर द्वारा 24 से 29 मार्च 2025 तक 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी (खेल) चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से पुलिस संगठनों के 600 से अध‍िक निशानेबाज भाग लेंगे। 

अख‍िल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय और राज्य पुलिस संगठनों की करीब 35 टीमें भाग लेंगी। इनमें अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों और अधिकारियों सहित 600 से अधिक कार्मिक अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन कर उत्कृष्टता के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस छह दिवसीय मेगा इवेंट के दौरान इन्दौर-उज्जैन रोड़ स्थित बीएसएफ के रेवती रेंज में खेल हथियारों की कुल 17 स्पर्धाएं आयोजित की जायेगी। इनमें पुरूष वर्ग के 10 और महिला वर्ग के 7 इवेंट होंगे। प्रतियोगिता में विभ‍िन्न हथ‍ियार जैसे - एयर राइफल, एयर पिस्टल, पाइंट टूटू राइफल एवं पिस्टल, पाइंट 32 पिस्टल एवं बिग बोर सर्विस वेपन, जिसमें 7.62 एमएम एसएलआर, 5.56 एमएम इंनसास राइफल और पाइंट 303 राइफल शामिल है, का इस्तेमाल किया जायेगा। स्पर्धा में 68 स्वर्ण, 68 रजत और 68 कांस्य पदक दॉंव पर रहेंगे। स्पर्धा का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 मार्च को करेंगे।

यह चैम्पियनशीप पुलिस कर्मियों को अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करने के साथ-साथ विभिन्न पुलिस बलों के बीच खेल भावना और एकता को मजबूत करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है। इस चैम्पियनशीप के कई इवेंट ओलंपिक इवेंट्स से मेल खाते हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई प्रतिभाओं की खोज और ऐसे खिलाड़‍ियों का चयन करने का प्रयास भी किया जाता है, जो भविष्य में पुलिस बलों और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें, साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भाग ले सकें।

सीमा सुरक्षा बल के मुख्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल वि‌द्यालय (सीएसडब्ल्युटी) सीसुबल, इन्दौर की स्थापना वर्ष 1968 में हुई थी। इस संस्थान को भारत सरकार (गृह मंत्रालय) द्वारा उत्कृष्ट केंद्र से भी सम्मानित किया गया है। यह संस्थान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य पुलिस बल, प्रोबेशनर्स आईपीएस और मित्र पड़ोसी मित्रवत देशों के पुलिस के अधिकारियों एवं अन्य पद के कार्मिकों को हंथियार और युद्ध कौशल रणनीति का प्रशिक्षण प्रदान करता है। कई लोगों की रूचि को देखते हुए, यह आयोजन पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर जनता के लिए खुला है, परन्तु जगह की क्षमता और सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जायेगा।


Subscribe to our Newsletter