धारावी में पहले दिन 118 झोपड़ियों को मिले यूनिक नंबर

Mar 19, 2024

मुंबई, । मुंबई के बहुचर्चित धारावी स्लम के पुनर्विकास की प्रक्रिया माटुंगा रेलवे स्टेशन के पास कमला रमन नगर से सर्वेक्षण के साथ शुरू हो गई है। पहले दिन 118 झोपड़ियों को यूनिक नंबर दिया गया है। इस नंबरिंग प्रक्रिया को झोपड़ा वासियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसलिए धारावी का पूरा सर्वेक्षण कार्य अगले छह-आठ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत पूरी धारावी का कायापलट होने जा रहा है। जिसके तहत निवासी के घर के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए प्रत्येक झोपड़ी को एक अद्वितीय आईडी दी जा रही है। धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.वी.आर. श्रीनिवास की मौजूदगी में सर्वे शुरू किया गया. सोमवार को पहले दिन 118 झोपड़ियों की नंबरिंग की गयी. श्रीनिवासन ने बताया कि सभी जगह चरणबद्ध तरीके से नंबर दिए जाएंगे. साथ ही जिन झोपड़ियों की नंबरिंग की गई है, उनमें रहने वाले लोगों के घर जाकर मकान के सबूत और अन्य सारी जानकारी डिजिटल तरीके से जुटाई जाएगी। इसलिए उन्होंने झोपड़ा वासियों से सहयोग की अपील की है.

- मंदिर, मस्जिद और अस्पताल का भी समावेश 

सर्वे में धारावी की हर संरचना को शामिल किया जाएगा. मंदिरों, मस्जिदों और अस्पतालों का भी सर्वेक्षण किया जाएगा. साथ ही, डीआरपीपीएल ने निवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें सर्वेक्षण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें।


Subscribe to our Newsletter