आईपीएल फाईनल मैच पर सट्टा लगाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार
Mei 27, 2024
1 करोड से ज्यादा के हिसाब-किताब सहित, 25 मोबाईल, कार, लेपटाप जप्त
तीन थाना पुलिस टीमो ने की सयुंक्त कार्यवाही
भोपाल। राजधानी भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आईपीएल के फाइनल मैच पर सट्टा लगाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही आला अफसरो के निर्देश पर तीन थाना पुलिस टीमो में सयुंक्त रुप से की है। पुलिस ने आरोपियेा के पास से करीब 1 करोड से ज्यादा रकम का हिसाब किताब सहित, 25 मोबाई, 1 कार, 3 लेपटाप, एलईडी टीवी और टेबलेट जप्त किये है। अफसरो से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मुखबिसे सूचना मिली कि आकृति ईको सिटी स्थित आईबीडी किंग्स पार्क कालोनी में आईपीएल के फाईनल मैच पर अवैध रुप से सट्टा लगाया जा रहा है। खबर मिलने पर एसीपी हबीबगंज मयूर खण्डेलवाल द्वारा थाना शाहपुरा, अशोका गार्डन और हबीबगंज पुलिस थानो की सयुंक्त टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गयी। कार्यवाही के दौरान आईबीडी किंग्स पार्क में 10 लोग आईपीएल के फाईनल मैच पर आनलाईन सट्टा खेलते मिले। उनके पास 25 मोबाईल फोन, टेबलेट, 4 लेपटाप, एलईडी टीवी, 3 डायरियां, कार और करीब 1 करोड रुपये से अधिक रकम का सट्टे का हिसाब किताब जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियो के नाम दीपक राय पिता रतिराम राय (28) निवासी ग्वालियर, हाल पता आईबीडी किंग्स पार्क कालोनी आकर्ति ईको सिटी, अमित राय पिता भगवानदास (25) निवासी. ग्राम तारई तहसील पिपरई जिला अशोक नगर, सौरभ राय पिता बल्लू राय (25) निवासी. ग्राम जगत नगर तहसील मोहनगढ जिला टीकमगढ, जय प्रकाश अनुरागी पिता घासीराम (27) निवासी. ग्राम रानीपुरा तहसील नौगांव जिला छतरपुर, चन्द्र प्रताप आर्य उर्फ रोहित पिता जितेन्द्र कुमार (27) निवासी. ग्राम रानीपुर तहसील मऊरानी पुर जिला झांसी यूपी, विशाल कुमार पिता महेश प्रसाद (28) निवासी. नई बस्ती झांसी यूपी, उदित कुमार पिता कमल कुमार सक्सेना (24) निवासी, ममता कालोनी उत्तराखण्ड एवं पूजा कालोनी लोनी गाजियाबाद यूपी, आशीष कुमार पिता रमेश राम लोहिया (27) निवासी, ममता कालोनी खटीमा ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड, दिलीप राय पिता राम सेवक राय (42) निवासर. आईबीडी किंग्स पार्क कालोनी आक्रति ईको सिटी भोपाल स्थाई पता प्रेम नगर झांसी यूपी और अमित रावत पिता सुगर सिंह रावत (24) निवासी. ग्राम पाठई थाना आरोन जिला ग्वालियर के रुप में हुई। पूंछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह क्री-प्लस साईड पर आलाईन सट्टा लगा रहे थे। अधिकारियो के मुताबिक गिरोह का मुख्य आरोपी दिलिप राय है, जो यहॉ किराये के फ्लैट में रहकर अपने साथियो के साथ आईपीएल शुरु होने से लेकर अभी तक ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। सभी के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।